युवा एकता मंच ने हिंदपीढ़ी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया

Spread the love

रांची : युया एकता मंच के द्वारा मंटू चौक हिन्दपिड़ी मे नि :शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है शिविर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप से पीड़ित एवं भयभीत लोगों के लिए एक युवा एकता मंच का साहसी कार्य है शिवीर मे
डेंगू.चिकनगुनिया. वायरल. बुखार. बीपी शुगर. तथा अन्य बीमारी का नि :शुल्क जाँच तथा इलाज किया गया इसमे उपरांत सदर हॉस्पिटल के तरफ से पीड़ित व्यक्तियों का मुफ्त दवा भी दिया गया शिवीर का संचालन सदर हॉस्पिटल के अखलेश शर्मा. अहमद मुस्तफा. डॉ. आर पी. बरनवाल. पूनम कुमारी. वॉइस अहमद. मो तबरेज. डॉ साबरी. डॉ. दिव्या. अंजलि कुमारी के द्वारा किया गया तथा उनके टीम मे ए.एंन एम आदि उपस्थित थे जो की शिवीर का व्यवस्था युवा एकता मंच के महिला विंग के अध्यक्ष नीलोफर इमरान के नेतृत्व में किया गया उक्त शिविर मे लगभग जांचों प्रांत 10 की सख्या मे डेंगू के मरीज पाए गए तथा उन्हें दवा दिया गया तथा शिविर में बीपी शुगर तथा सामान्य बीमारी के रोगी बड़ी संख्या में पहुंच कर जांच एवं इलाज कराया उक्त शिविर में नीलोफर इमरान के साथ मुख्य रूप से युवा एकता मंच के सरपरस्त इमरान हसन.अध्यक्ष रासिद जमील.उपाध्यक्ष अतिकुर रहमान.सरताब आलम. अहमद रजा. मो ताहिर. रहमत अली. सुरु. मौजमिल अंसारी. मो जावेद. सीमा परवीन. कोसार नाज. रोशनी खलको.पिरयंका आदि उपस्थिति थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *