मानसिक स्वास्थ्य के लिए एकाग्रता जरूरी है : बन्ना गुप्ता
रांची: रांची इंस्टिट्यूट का न्यूरो सायकेट्री और एलाइड साइंसेज (रिनपास )में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया .कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित और सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ,अपर स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह, रिम्स निदेशक डॉक्टर राजीव कुमार गुप्ता ,प्रोफेसर डॉक्टर एन एन राजू पूर्व अध्यक्ष इंडिया सेक्रेटरी ऑर्गेनाइजेशन रिनपास की निदेशक डॉक्टर जयति सिमलाई ,ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी डॉ मसरूर जहां ने किया। इस मौके पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सभी को बधाई दी ।उन्होंने झारखंड सरकार की योजनाओं को बताया और कहा कि मानसिक रोगियों के साथ संवेदना प्यार की जरूरत है ।मानसिक स्वास्थ्य रहने के लिए एकाग्रता का होना जरूरी है ।अपर स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस बिल्डिंग का नाम जे इ ढूंजीबाई जो अस्पताल के पहले सुपरिंटेंडेंट के नाम से एकेडमिक और रिसर्च सेंटर का नाम रखा गया है जो गर्व की बात है। इस मौके पर रिनपास के निदेशक ने कहा कि हमारे द्वारा झारखंड के कई जिलों में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत केंद्र खोले गए हैं जिससे कि मरीज के साथ-साथ उनके परिवार वालों को भी फायदा हो रहा है ,उन्हें अब रिनपास लाने की जरूरत नहीं होगी ।कार्यक्रम की समापन पर ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी डॉक्टर मसरूर जहां ने सभी कर्मचारियों अधिकारियों समय झारखंड सरकार को धन्यवाद दिया।इस मौके पर रिनपास संस्थान के डॉक्टर मनीषा किरण, डॉक्टर भुवन ज्योति, डॉक्टर अमूल रंजन, डॉक्टर पी पी शाह समेत छात्र-छात्राएं और कर्मचारी मौजूद थे।