राँची के सबसे बड़े ट्रेड फेयर एक्स्पो उत्सव 2023 को लेकर तैयारियां पूरी होने को है, जिसका आयोजन जेसीआई राँची द्वारा 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक राँची के मोराबादी मैदान में किया जा रहा है। इस वर्ष यह एक्सपो का 26 वाँ संस्करण है।
आज दिनांक 10 अक्टूबर 2023, मंगलवार को एक्सपो उत्सव को लेकर एक्सपो अवेयरनेस रैली निकली गई। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राँची सिटी एसपी श्री राज कुमार मेहता जी थे। उन्होंने कहा की एक्सपो राँची का त्योहार है और वो भी बहुत वर्षों से एक्सपो घूमने आते रहे हैं। उन्होंने कहा एक्सपो को टाउन हॉल से मोराबादी मैदान तक बड़ा होता हुआ देखा है। उन्होंने जेसीआई के सदस्यों को बधाई देते हुए एक्सपो के सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वो लोग कैसे पूरे शहर की कानून एवं ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने में लगे हुए हैं और उन्होंने एक्सपो के माध्यम से राँची वसियों को ट्रैफिक नियम पालन करने का आग्रह किया।उन्होंने झंडा दिखा कर रैली को फ्लैग ऑफ किया।
आज के अवेयरनेस ड्राइव में जेसीआई सदस्यों के साथ साथ प्रोफेशनल बाइक राइडर्स ने भी हिस्सा लिया, जो सेफ्टी गियर्स पहने हुए थे एवं लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का मैसेज भी दिया। रैली मोरबादी मैदान से निकल कर कचहरी रोड, मेन रोड, हरमू रोड, रातू रोड, कांके रोड होते हुए वापस मोराबादी मैदान आयी।
इस कार्यक्रम के संयोजक रौनक जैन एवं प्रवीण अग्रवाल थे।
आज के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया, सचिव तरुण अग्रवाल, एक्सपो 2023 मुख्य संयोजक संजय जैन, सह संयोजक प्रतीक जैन, सनी केडिया, राहुल टिबड़ेवाल एवं अभिषेक केडिया, अभिनव मंत्री, मोहित वर्मा, सिद्धार्थ जयसवाल, सुशील केडिया, नवीन गाड़ोदिया, साकेत, वरुण जालान आदि मौजूद थे।
यह जानकारी एक्सपो मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ चौधरी एवं जेसीआई राँची के प्रवक्ता प्रवीण अग्रवाल ने दिया।