रांची/ओरमांझी: कुच्चू बड़ी मस्जिद में जलसे का आयोजन किया गया। जलसे की अध्यक्षता शौकत अंसारी और जैनुल आबेदीन ने किया। वहीं मंच का संचालन हाफिज जमील ने किया। जलसे का आगाज कारी बशारत ने तिलावते कलाम ए पाक से किया। इस दौरान रांची शहर और आसपास से आए तमाम उलमा-ए-दिन मौलाना वसी उर रहमान नदवी, मौलाना परवेज़ का कुच्चु ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मकतब में पढ़ने वाले बच्चों के द्वारा तकरीर और नाते पाक पेश किया गया। बाहर से आए तमाम उलमा-ए-दिन ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे देश वासियों को मिल जुल कर एक दूसरे की परेशानी में शामिल होना है और उसे हल करने को एक साथ मिलकर कोशिश करनी है। उन्होंने कहा कि हमलोग को आपस में फिरका परस्ती में नही आना है। उन्होंने दीनी तालीम के साथ साथ स्कूली शिक्षा पर भी ज़ोर दिया। वहीं मौलाना ने इस्लाम की तारीख व तरक्की पर रोशनी डाली। अंत में कौम व मुल्क की तरक्की के लिए दुआ कराई गई। इस मौके पर जलसा समारोह में जफर अब्बास, फिरोज, फखरुद्दीन, शाहनवाज, तबरेज, वसीम, शोएब अख्तर, जफर इक़बाल, अताउल्लाह, शौकत, शमशेर, शमीम, गुलजार, इमरान, हाफिज यूनुस, हाफिज गुलज़ार, महताब, मुमताज़ सहित समाज के अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।