मुडमा मदरसा मोहम्मदिया में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम और वारिस कुरैशी का स्वागत समारोह

Spread the love

रांची: झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम और सदस्य वारिस कुरैशी का अभिनंदन समारोह मदरसा मोहम्मदिया सुरसा मुदियूमा मिसाल मांडर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत ए कुरान पाक और नात शरीफ के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में आसपास के सभी पंचायत, मुस्लिम तंजीम के सदर सेक्रेटरी मौजूद रहे और उन्होंने अल्पसंख्यक आयोग को कई आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई और अपनी समस्याओं से अवगत कराया और उनके निदान की मांग की। इस मौके पर बोलते हुए शमशेर आलम उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग को हर मामले में इंसाफ देने का काम आयोग करेगा। उन्होंने कहा कि आयोग अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षा का कवच की तरह है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की सरकार की सारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचने का काम करूंगा ।अल्पसंख्यकों की स्कॉलरशिप, कब्रिस्तान की घेराबंटी, ईदगाहों की घेराबंदी और मदरसा के आधुनिकरण और उसके विकास के लिए लगातार आयोग काम करेगा ।जरूरतमंद बेरोजगार युवकों को लोन का मुहैया टीडीसी माध्यम से कराया जाएगा उन्होंने ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार मॉब लिंचिंग पर अगले विधानसभा में फिर से बिल पास कर कानून का रूप देगी । झारखंड सरकार की अबुआ आवास योजना में अल्पसंख्यकों का 15% कोटा तय कराया जाएगा। साकिर इस्लाही,शमीम अख्तर आजाद, आबिद अंसारी ,मुस्लिम अंसारी, नसीम अंसारी, जुल्फिकार अली, अजीमुल अंसारी, मुजिबुल हुसैन ,मौलाना जलील अंसारी, मौलाना रफीक, मौलाना हाजी शमशेर ,अली हसन अंसारी ,रोजिद अंसारी, मंसूर आलम ,मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी, इरशाद इमाम, फिरोज अंसारी, मौलाना तजमुल अंसारी, असलम अंसारी ,आरिफ अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *