रांची सेना द्वारा रैयत्ती जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ रैयतों व ग्रामीणों ने अरगोड़ा आंचल का घेराव किया । बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के आसपास के गांव हुण्डरू ,पोखर टोली , खोखमा टोली, हाराटांड़, हेथू ,डाडी डीपा, गढ़हा टोली आदि में स्थानीय सेना द्वारा रैयत्ती जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण व तोड़फोड़ किए जाने के खिलाफ आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट विस्थापित मोर्चा के बैनर तले रैयतों व ग्रामीणों ने अरगोड़ा अंचल कार्यालय का लगभग ढाई घंटे तक घेराव किया और सेना के इस अवैध कार्रवाई पर अभिलंब रोक लगाने व जमीन विवाद का अभिलंब निराकरण की मांग की घेराव प्रदर्शन के दौरान कार्यालय का कामकाज ठप रहा कार्यक्रम के माध्यम से सात सूत्री मांग पत्र अंचल निरीक्षक को सोंपा गया जिस पर अरगोड़ा सी. ओ.व ग्रामीणों के 10 सदस्य प्रतिनिधि मंडल के साथ 24 अगस्त को सुबह 11:00 बजे वार्ता होगी। 7 सूत्री मांगों में 1-सेना द्वारा रैयती जमीन पर अतिक्रमण व तोड़फोड़ की अवैध कार्रवाई पर अभिलंब रोक लगाने 2- ग्रामीण व रैयतों तथा सेना के बीच कायम जमीन विवाद का अस्थाई निराकरण करने के लिए द्वितीय विश्व युद्ध के समय सिर्फ युद्ध कार्य के लिए अस्थाई रूप से ब्रिटिश सरकार द्वारा ली गई जमीन अविलंब रैयतों को विधिवत वापस करने अथवा सेना के दखलवाली जमीन का विधिवत अधिग्रहण कर रैयतों को मुआवजा ,नौकरी व विभिन्न बुनियादी नागरिक सुविधाओं सहित पुनर्वास का लाभ देने 3- सेना द्वारा सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण , हुण्डरू तालाब सौंदर्यीकरण, खोखमा टोली देवठान पूजा व जतरा स्थल का सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकास योजनाओं के कार्यान्वयन पर बाधा डालने के अवैध कार्रवाई पर रोक लगाने और 4- अरगोड़ा आंचल में जमीन के खतियान एवं पंजी 2 के ऑनलाइन रिकॉर्ड में गड़बड़ियों को सुधार करने और जमीन के परमिशन व म्यूटेशन कार्यों में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और कैंप लगाकर ऑनलाइन रिकॉर्ड सुधार करने आदि मांगे प्रमुख हैं घेराव के दौरान अंचल कार्यालय के प्रांगण में सभा हुई जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष अजीत उरांव व संचालन सचिव प्रकाश टोप्पो ने किया जबकि कार्यक्रम को मोर्चा के महासचिव सुरेश गोप संरक्षक सुखनाथ लोहरा ,पूर्व पार्षद पुष्पा तिर्की ,रोकना कच्छप जॉर्ज लिंडा ,छोटेलाल गोप, कमल किशोर झा ,झारखंड क्षेत्रीय पड़हा समिति के संयोजक कर्मा कमल लिंडा ,झरिया उरांव ,राधे तिर्की ,शनि मुंडा रविंद्र कच्छप ,विजय कच्छप ,अरुण गोप करमा कच्छप ,रोहित तिर्की ,आलोक लकड़ा, गोईंदी कच्छप ,नांदिया कच्छप , तेतरा उरांव ,संजय लिंडा, पुतुल कच्छप ,अमन कुजूर ,सहित सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे।