बी आई टी ओ पी नेवरी विकास के रहने वाले कवाली नाम है उम्र 75 साल दिमागी हालत ठीक नहीं ,आज सुबह से लूंगी और कुर्ता पहने हुए है, घर वाले कवाली के लापता होने से काफी परेशान है, घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है, उमर ज्यादा होने के कारण कवाली को कुछ याद नहीं रहता , घर वाले बहुत ढूंढ रहे , पर अभी तक कुछ पता नहीं चला , बी आई टी ओ पी में भी सूचना दे दी गई है, जिन किन्ही को मिले ( 6206313480) इस नंबर पर सूचना दे , आपका भला होगा बहुत उनके घर वाले का माली हालत भी ठीक नहीं