हटिया सिंघमोड के विकास नगर रोड नंबर 2 में रिहाबेरा फिजियो थेरेपी सेंटर का उद्धघाटन किया गया। उद्धघाटन समाजसेवी, युथ कांग्रेस आउटरीच के झारखंड प्रदेश चेयरमैन इंदरजीत सिंह ने फीता काट कर किया। विदित हो कि ये सेंटर दर्द, बच्चे एव न्यूरो रेहाब के लिए हर समस्या का समाधान किया जाता है। सेंटर के डायरेक्टर डॉ रोहिल कुमार जी है एवं सेंट्रल हेड डॉ ईशा पटेल जी है। हटिया वासियों के लिए ये सेंटर बहुत ही उपयोगी होगी। पूरी टीम सेवा के लिए तैयार है।