.राउरकेलाः बिजू जनता दल के प्रतिनिधियों ने सोमवार को शहर के नए पुलिस कप्तान नितेश वाडवानी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।बीजू जनता दल के सांगठनिक जिला के यूथ सचिव नसीम अख्तर के नेतृत्व में मिशन शक्ति कर्मियों व स्थानीय BJD नेताओं ने एसपी से मुलाकात कर रोजमर्रा में आ रही दिक्कतों और अपराध के विषय में अवगत कराया।
सातल्ला चौक से लेकर प्लांट साइट चौक तक पेट्रोलिंग बढ़ाने,स्ट्रीट लाइट मरम्मत,नाला रोड चौक और महताब रोड में सीसीटीवी शुरु करने,अंधकार वाले स्थान को स्ट्रीट लाइट से जगमगाने,ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने समेत अन्य विषय पर चर्चा की गई है। साथ ही उनकी मौजदूगी में अपराध पर लगाम लगने की भी कामना की गई है।इस दौरान शमीम अख्तर,गुलाम मोइनुद्दीन,मो तस्लीम,मो नजीम,खुशनुमा खातून,तबस्सुम खातून,शकीला खातून,संजू चौधरी,फरीदा बेगम,मिना देवी व मेहंदी बेगम मुख्य रूप से उपस्थित रही।