रांची: राजधानी राँची में जमीन विवाद को लेकर हो रहे लगातार हत्याओं के बाद राँची पुलिस ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में मिलाकर 82 भू-माफियाओं को चिन्हित किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल है। इन सभी भू माफियाओं पर 217 प्राथमिकिया दर्ज है। इनमें आर्म्स एक्ट, फर्जीवाड़ा, रंगदारी, मारपीट जैसे मामले शामिल है। इन भू-माफियाओं के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों को चिन्हित इन भू-माफियाओं के विरुद्ध दर्ज केस की सूची तैयार करते हुए, इन्हें तीन श्रेणियों में बांटने की निर्देश दिया गया है। वैसे भू-माफिया जिनके विरुद्ध 5 से ज्यादा केस दर्ज है उन्हें ए श्रेणी में रखने का निर्देश दिया है। वहीं जिन पर तीन मामले दर्ज है उन्हें बी और जिन पर तीन से कम प्राथमिकी दर्ज है उन्हें सी श्रेणी में रखा जाएगा। संबंधित थानों की ओर से सूची तैयार होते ही इनपर सीसीए लगाने के लिए प्रस्ताव जिला प्रशासन की ओर से कमेटी को भेजा जाएगा। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राँची में कुल ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक भू माफिया चिन्हित किए गए है। वहीं शहरी व ग्रामीण मिलाकर 82 भू- माफियाओं को अबतक चिन्हित किया गया। जिन पर आर्म्स एक्ट से लेकर फर्जीवाड़ा और मारपीट के मामले दर्ज है। इनमें सबसे अधिक भू-माफिया पुंदाग ओपी, टाटीसिलवे थाना क्षेत्र, कांके थाना क्षेत्र, खरसीदाग थाना क्षेत्र, तुपुदाना ओपी क्षेत्र और एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में पांच पांच को चिन्हित किया गया है।
भू माफिया जिन्हें किया गया चिन्हित,थाना –
जमीन माफिया – दर्ज केस टाटीसिलवे थाना ,सुनील यादव 02,राकेश कुमार 05, संदीप नायक 02,सिरिल तिर्की 02,
मुन्ना यादव उर्फ अभिषेक 02, मुकेश श्रीवास्तव 3। कांके थाना ऋषि रंजन उर्फ विक्की 7, सीमा तिर्की 6 ,अलाउद्दीन अंसारी 3, अमृत टोप्पो 6, सद्दाम अंसारी 7 ,गुड्डू शुक्ला 5 और मुकेश कुजूर 3। पिथौरिया थाना मजीद अंसारी 3 , मुजीब अली 3 , कुर्बान खान 3 , गुड्डू शुक्ला 5, मुकेश कुजूर 3, जुबेर अंसारी 2, मुकेश नायक 2 ।नामकुम थाना बिरजू नायक 4 बजरंग नायक 2, अशोक नायक 3 ,बंटी लोहरा 3। खरसीदाग ओपी, चंपा उरांव 3 , अनूप महतो 2 , सोनू सिंह 2 ,सोहराई महली 2, जोएल मिंज 2 । नगड़ी थाना संदीप बागे 3 । रातु थाना अनिल कुमार सिंह 3, सद्दाम अंसारी, 3 मोहम्मद खुर्शीद अख्तर 3 और ओरमांझी थाना शराफत अंसारी 2,बरसात अंसारी 2 , मुमताज अंसारी 2 ।
खेल गांव थाना नरेंद्र गोप 2, सिकंदर लोहार 2 . मेसरा थाना ईश्वरी प्रसाद 5 , रकीम अंसारी 2 , नौशाद अंसारी 2 , मुस्लिम अंसारी 2, शत्रुधन महतो 2 , आफताब अंसारी 2 । तुपुदाना थाना राकेश राम 3 , दयानंद राम 2, इजराइल अंसारी 4, कुर्बान खान 4 ,अमजद खान 3 । पंडरा थाना सुजीत कुमार 3 , पंकज सिंह 3 ,सुनीता शर्मा 3 ,प्रकाश झा 3 ,घनश्याम पांडे, 3 । पुंदाग थाना एजाज अंसारी 2, विजय चंद्रा 1, गुलजार हुसैन 2 ,जाकिर हुसैन 2 ,बसंत साहू 1 , राकेश कुमार 3 ,मोबिन अंसारी 1 ,इमरान अंसारी 2 । सदर थाना दिलावर अंसारी 3, चुन्नू s उर्फ विकास 1 जमील अंसारी 3 नरेंद्र उर्फ जितेंद्र 3 बाबिल महतो 1 सद्दाम खान 1 रिंकू खान 1 एयरपोर्ट थाना गंगा साहू 2, मदन साहू 2 ,रामधनी साहू 2 ,अजय वर्मा 2 ,राजन साहू 1 , ग्रेबियल पीटर 2, भोला गोसाई 3 , सुरेश उरांव 2 , शिवप्रसाद साहू 2 । चुटिया थाना मंटू, 3 राकेश कुमार 2 ।
जानकारी हो की, स्पेशल ब्रांच में भी सूची तैयार की है। जिसके अनुसार कुख्यात अपराधियों का गिरोह भी जमीन के धंधे शामिल है। कुख्यात लव कुश शर्मा, संदीप थापा, बिट्टू मिश्रा, गेंदा सिंह, अमन साव, श्रीवास्तव गिरोह, अनिल शर्मा गिरोह, डब्लू सिंह गिरोह के साथ साथ जेल में बंद कई बड़े अपराधी भी जमीन का धंधा कर रहे हैं। स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के अनुसार बिट्टू मिश्रा, संदीप थापा, लव कुश शर्मा का राँची के चान्हो नगड़ी, पंडरा, रातू, धुर्वा, जगन्नाथपुर, तुपुदाना, डोरंडा, चुटिया, नामकुम, लोअर बाजार, सदर, लालपुर, खेलगांव, मेसरा, कोतवाली, बरियातू, हिंदपीढ़ी, काके, गोंदा सहित अन्य इलाकों की जमीन के धंधे में ये जुड़े हुए हैं। जबकि जेल में बंद गेंदा सिंह कांके रोड और हटिया इलाके में सक्रिय है। गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधी हटिया, कांके के संग्रामपुर, रातू और नगड़ी इलाके की जमीनों पर कब्जा दिलाने का कई ठेका ले रहे है। कई जगहों पर खुद की जमीन का प्रोजेक्ट भी चल रहा है।