मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने तीन साल के मासूम बेटे को छत से फेंक कर हत्या कर दी। बच्चे का नाम जतिन राठौर था। दरअसल पुलिस कांस्टेबल ध्यान सिंह की पत्नी ज्योति राठौर के अपने पड़ोसी उदय इंदौलिया के साथ अवैध संबंध चल रहा था। इसी के चलते उसने 28 अप्रैल को अपने घर की छत से तीन साल के मासूम को फेंक कर मार डाला था। मामले का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। इस मासूम का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी मां को प्रेमी की बाहों में देख लिया था। महिला को लगा कि उसका बेटा, पति सारी सच्चाई बता देगा। इसलिए उसने अपने बेटे को छत से फेंक दिया। दो मंजिल से गिरने के कारण बच्चे के सिर में गंभीर चोंटे आई थीं उसका एक दिन जयारोग्य अस्पताल में इलाज भी चला लेकिन अगले ही दिन यानी 29 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। इधर घर के लोग यही सोच रहे थे कि असावधानी के कारण बेटे का छत से पैर फिसल गया था।
लेकिन लाख कोशिश के बाद भी यह सच्चाई नहीं छिपी। कुछ दिन बाद ही ज्योति को डरावने सपने आने लगे और अपना बेटा सपने में दिखाई देने लगा। आखिरकार उसने खुद से ही अपने पाप भांडाफोड़ कर दिया। पति ने पत्नी की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग की और आवेदन के साथ थाटीपुर पुलिस को सौंप दिया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्योति राठौर को गिरफ्तार कर लिया। उसके प्रेमी उदय इंदौलिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि घटना के समय उदय भी छत पर ही मौजूद था। 28 अप्रैल को प्लास्टिक के दुकान के उद्घाटन के सिलसिले में ध्यान सिंह ने कई लोगों को बुलाया था। इनमें उदय इंदौलिया भी शामिल था। इस बीच सब की नजर बचाकर ज्योति और उदय छत पर चले गए जहां वे प्रेमालाप करने लगे। इसी दौरान मासूम सनी भी छत पर अपनी मां के पीछे पीछे पहुंच गया था। जिसे देख उसकी मां घबरा गई और उसने अपने ही बेटे का सिर्फ सबूत मिटाने की खातिर खत्म कर दिया।