आज कोकर दूर्गा पूजा कमिटी का बैठक हुई जिसका अध्यक्षता कोकर दूर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष श्री चंचल चटर्जी ने किया संयोजक श्री राजू राम ने बोला कि इस बार कोकर में बच्चों के लिए पंडाल के पीछे ब्रेक डांस,टावर झुला,नाव,और छोटे छोटे बचचो काआकर्षण का केन्द्र रहेगा इस बार रोड़ साईट् चूना भट्टा से लेकर कोकर चौक तक लाईट लगाया जा रहा और कुछ लोगों को कोकर दूर्गा पूजा कमिटी मे मुख्य संरक्षक उमेश राय,
संरक्षक संतोष मांझी,जय प्रकाश कुमार,
वरीय उपाध्यक्ष विशाल कुमार राम,पिंटू प्रसाद
उपाध्यक्ष बलेश्वर पासवान,सनी जायसवाल
सह सचिव रुपेश कुमार को
बनाया इस बैठक में मुख्य रूप मुख्य संरक्षक श्री संतोष महतो,सूरज कुमार पासवान,संजय कुमार राम,सम्राट चट्टर्जी, विक्की सिंह ,अशोक प्रसाद ,गाँधी,बिटू,सोनु,राकेश सिंह,संतोष शर्मा,पप्पू पासवान, अमित कुमार चौरसिया, बंसत पासवान,दिपू पासवान,अजय कुमार भगत, आदि कोकर दूर्गा पूजा कमिटी के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे