रांची : झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होगा. मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी. जारी अधिसूचना के अनुसार 17 अगस्त कर नामांकन हो सकेगा जबकि 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी तो वहीं 21 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. बता दें कि 6 अप्रैल को तत्कालीन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की चेन्नई में इलाज के दौरान निधन हो जाने के बाद से डुमरी विधानसभा सीट खाली है. लगभग चार महीने के बाद इस सीट के बाद निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव का एलान किया है।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 8 सितंबर को मतों की गिनती होगी जबकि 10 सितंबर तक उपचुनाव से संबंधित सभी प्रकिया पूरे होंगे. झारखंड के डुमरी समेत त्रिपुरा, केरल, प. बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 7 सीटों पर उपचुनाव का एलान किया गया है.