रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन अब लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर भी रूकेगी। हफ्ते में दो दिन रविवार और गुरुवार को लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट के लिए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन रूकेगी। रेलवे की तरफ से तमाम तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। राजधानी के आने-जाने को लेकर लोहरदगा रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 को तैयार किया गया है। वहीं फुट ओवर ब्रिज भी बनाया गया है। आगामी 13 अगस्त से राजधानी एक्सप्रेस लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर रूकेगी। रेलवे की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई हैl रांची और लोहरदगा के बीच साल 1913 में रेल सेवा की शुरुआत हुई थी। छोटी लाइन से लेकर बड़ी लाइन और अब राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के बीच लोहरदगा में रेल ने 110 साल का सफर तय किया है। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की खबर से लोहरदगा के लोगों में खुशियां छाई हैं। लोहरदगा के रेल के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। रेलवे स्टेशन में ठहराव को लेकर यात्रियों का इंतजार अब खत्म होने का है इसे लेकर रेलवे बोर्ड की अधिसूचना जारी कर दी गई है