झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉक्टर एम तौसीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर निशाना साधा

Spread the love

मेदनीनगर : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ एम तौसीफ का रांची से मेदनीनगर आगमन पर सर्किट हाउस मेदनी नगर में पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन उर्फ बिट्टू पाठक के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी एवं अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष जिशान खान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने , तिवारी ईश्वरी प्रसाद सिंह ,नसीम खान ,राजेश चौरसिया, जितेंद्र कमलापुरी ,रविंद्र कुमार ,अनवर अंसारी, मोनू राईन ,सैफ खान ,शेरू खान ,लड्डू अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे l झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉक्टर एवं तौसीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन एक ऐसे व्यक्ति के सहारे तलाश रही है जिसको इस राज्य की जनता ने नकार दिया है l। भाजपा संकल्प यात्रा में अपने कार्यकर्ता एवं नेताओं को इस बात का संकल्प दिलाया है कि एक बार फिर से सत्ता में आकर झारखंड के खनिज संपदाओं को लूटा जाए एवं यहां के मासूम आदिवासी एवं मूलवासी को उनके हक से वंचित रखा जाए l
lभाजपा विकास की बात करती है लेकिन पिछले 9 सालों में उनकी केंद्र की सरकार देश की जनता के लिए एवं उनके सांसदों ने अप ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ भी नही किया l पलामू जिला के सांसद बी डी राम ने पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता के विकास के लिए केंद्र की सरकर के समक्ष एवम ससद में कंठ तक नहीं खोला l पलामू गढ़वा में कई ऐसे उद्योग एवं माइंस जो बंद पड़े हैं l बंद पड़े हुए उद्योग की भूमि पर नए उद्योग स्थापित करने के लिए भी पहल नहीं किया l भाजपा ने जनता को गुमराह कर वोट लिया है जनता सब जानती है समय आने पर पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता भाजपा एम इनके सांसद बी डी राम से बदला लेगी l
हुसैनाबाद के विधायक श्री कमलेश सिंह ने कल प्रेस कांफ्रेंस करके कहा था कि गठबंधन की सरकार से मैं अपना समर्थन वापस लेता हूं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपसे समर्थन मांगा ही कौन था और आपके समर्थन देने से और वापस लेने से सरकार की सेहत पर कुछ भी असर पड़ने वाला नहीं है l उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में इडी सीबीआई और इनकम टैक्स का डर इतना ज़्यादा पैदा कर दिया है की हर कमजोर शक्श भाजपा का शरण लेना चाहता है l मजबूत नेता भाजपा एवम सीबीआई ED का डट कर मुकाबला कर रहा है l
डॉ तौसीफ ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव लड़े इसके लिए हम लोग पूरा प्रयास करेंगे l मुझे बिस्वास है की पलामू संसदीय क्षेत्र से इसबार कांग्रेस का उम्मीदवार होगा क्योंकि हमारा संगठन हर एक बूथ पर मजबूत हुआ है और कांग्रेस सड़क पर हमेशा नजर आई है l इसबार पलामू में ऐसे विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस चुनाव लड़ेगी जहां पर गठबंधन के साथी लगातार चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *