दिवाली मेला में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने स्टॉल लगाया

Spread the love

रांची : मोरहाबादी मैदान में स्थित दीवाली मेला का आयोजन किया गया जिसमें में समेकित बाल विकास परियोजना रांची सदर से आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपना स्टॉल लगाया इस स्टॉल में विभिन्न तरह के पकवान एवं सब्जियों का प्रदर्शनी लगा कर मेले में आये लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए पोषण एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाली लाभ से संबंधित पोस्टर लगा कर अवगत कराया गया,जन जागरूकता लाने हेतु स्टॉल में आने वाले लोगो को बताया गया की बच्चो की स्वास्थ्य की देखभाल । स्तनपान एवं बेहतर देखभाल से माता के द्वारा सही पोषाहार दिया जाना कितना आवश्यक है,इस आयोजन में
मुख्य रूप से रांची सदर की पर्यवेक्षिका अंजना कुमारी दास, सेविका खुशबू,परवीन,
आंजली ,नाजमा खातून,फरिदा खातून,रौशन आरा,खुशनुमा,रुमा, बबीता, अनिता, मारिया, सुनिता,
मारिया बाड़ा,सरिता कुजूर सहित अन्य सेविकाएं उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *