रांची: जमीयत उर राईन ,डोरंडा की ओर से डोरंडा राईन पंचायत कम्युनिटी हॉल में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जनाब हिदायतुल्लाह खान, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष जनाब शमशेर आलम और हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह दरगाह नई कमेटी के अध्यक्ष अयुब गद्दी, सेक्रेट्री जावेद अनवर और तमाम ओहदेदार और सदस्यों को शॉल ,बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ….
सम्मान समारोह में डोरंडा के तमाम पंचायत के सदर वा सेक्रेट्री, मस्जिदों के ओहदेदारान,डोरंडा सेंट्रल मोहर्रम, समाजसेवी और बुद्धिजीवी उपस्थित थे ।
मौके पे डोरंडा राईन पंचायत के सदर मो शमीम ऊर्फ बबलू , नायब सदर मो तबरेज सेक्रेट्री एजाज अहमद खजांची मो परवेज और डोरंडा जमीयत के एक्टिव मेंबर आबिद, साकिब, इम्तियाज, जुबैर,मोहसिन, रब्बील , परवेज राईन, पप्पू, मुन्ना और नवेदी ने अल्पसंख्यक आयोग ,के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, और, उपाध्यक्ष से अल्पसंख्यकों की जन समस्यों से अवगत कराया,और कहा के जो भी हमारे मसले मसाईल हैं झारखंड सरकार से जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए और हाल के दिनों में अल्पशंख्यकों के साथ जो अत्याचार हुआ ऐसे पीढ़ित लोगो को न्याय दिलाने का काम करे पंचायत की बातो को गौर से सुनने के बाद झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हिदायतुल्लाह खान वाइस चेयरमैन शमशेर आलम ने कहा हमे जो जिम्मेदारी सरकार ने दिया है उसका ईमानदारी से पालन करेंगे और अल्पशंख्यको को न्याय दिलाने का काम करेंगे…
मैन रोड से आए मेहमान ए खुसूसी में राईन पंचायत के सदर हाजी फिरोज साहब, पूर्व पार्षद मो असलम, मो सलाउद्दीन संजू ने भी अपनी अपनी बाते रखे और आयोग के चेयरमैन से अल्पशंख्यक से जुड़े मामलों का निपटारा करने की मांग की।