रांची :- एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि 16 सितंबर को रांची समेत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहने के कारण रबीउल अव्वल का चांद नजर नहीं आया लेकिन मालदा, पुरनिया, सीतामढ़ी, दीनाज पुर, किशनगंज आदी जगहों में चांद नजर आया जिस के अनुसार ईद मीलाद उन नबी 28 सितंबर को मनाई जाएगी। शरई शहादत हासिक की जा रही है। शांतिपूर्ण तरीके से पूरे जोशो खरोश के साथ जुलुस निकाला जायेगा