बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के सिदरोल मोड़ के पास खीरा लदा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जानकारी के अनुसार पिकप वाहन में एक व्यापारी खीरा लेकर ठाकुरगांव से चतरा जा रहे थे। उसी दौरान खीरा लदा पिकप वाहन सिदरोल के स्थित में पलट गया। खीरा लदा व्यापारी चतरा के जोरी निवासी इम्तियाज अंसारी का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिकप वाहन( JH13H 7149 )से व्यापरी खीरा लेकर पिकप वाहन से चतरा जा रहे थे, उसी दौरान सिदरोल के पास एक आदमी बकरी को चराकर लौट रहे थे। और उसी दौरान बकरी को बचाने के चक्कर मे चालक ने वाहन को अनियंत्रित करते हुए पलटा दिया। इस पिकप वाहन में ड्राइवर सहित तीन लोग बैठे हुए थे। पिकअप वाहन में स्थानीय किसान मक्का के बीरेंद्र साहू भी सवार थे। वही घटना में ड्राइवर सहित तीनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। समाचार लिखे जाने तक गाड़ी के ड्राइवर का नाम पता चला है।