मांडर में जमीन को लेकर हुई मारपीट, पिता-पुत्र व भतीजा हुए घायल। मामला दर्ज

Spread the love

मांडर। मांडर थाना स्थित मांडर गांव में जमीन विवाद में पिता और पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है। घायल पिता अभय मनोरंजन खलखो और पुत्र प्रवित खलखो भतीजा अमरदीप खलखो को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में गांव के ही सकारी उराँव पिता-भउवा उराँव, सोमरा उरांव, पिता बुद्ध उराँव एवं सकारी के बेटे चंचू उरांव, चढ़ा उरांव, रमेश उराँव सकारी की पत्नी और सोमरा उराँव और पत्नी मंगी उराईन, सोमरा की बहन पूजा, सोमरा का बेटा पौलुस उराँव सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मांडर थाना में इस मामले को लेकर आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। आवेदन के अनुसार शुक्रवार को सुबह 6 बजे अभय मनोरंजन खलखो एवं उसके पुत्र प्रवित खलखो व भतीजा अमरदीप खलखो ने अपने जमीन में साफ सफाई करने के लिए खड़े थे उसी दौरान अचानक सकारी उराँव, सोमरा उरांव व अन्य ने हरवे हथियार से वार कर दिया जिससे तीनों वहीं गिर गए। किसी तरह तीनों भागते हुए मांडर रेफरल अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *