रांची: आजसू नेता जितेंद्र सिंह को आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। जितेंद्र सिंह को केंद्रीय सचिव सह रांची महानगर प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर देवशरण भगत ने पत्र जारी कर कहा है और उम्मीद की है कि जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पार्टी को नई दिशा मिलेगी। जानकारी हो कि विगत दिनों ही जितेंद्र सिंह ने आजसू का दामन थामा है। ऐसे में पार्टी की तरफ से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। 18 फरवरी को अरगोड़ा मैदान में भारी समर्थकों के साथ मिलन समारोह समारोह कार्यक्रम में उन्होंने आजसू पार्टी ज्वाइन किया। मालूम हो कि जितेंद्र सिंह का काफी लंबे समय से राजनीति से रिश्ता रहा है। उन्होंने एक
बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। वह 2009 में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी हटिया विधानसभा सीट से चुनाव में खड़े हुए थे। मालूम हो कि जितेंद्र सिंह समाजसेवी भी है। आए दिन विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस मौके पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दिया। बधाई देने वालों में सबलू मुंडा ,जीसू प्रधान, चंद्र शिखर सिंह ,बबलू मुंडा , क्रिश ,आफताब आलम , रमेश गुप्ता, बंटी यादव ,समीम अली, सरफे आलम, सुनील कुमार ,वीरेंद्र कुमार , पप्पू गद्दी ,इमरान खान , मोहम्मद समीर , निमित्त हेमरोम ,जेम्स खलको ,सीमा सिंह ,कविता महतो, मुकेश कुमार महतो, दिवाकर सहदेव, सज्जाद इदरीसी ,शिल्पी हेम्ब्रोरोम,प्रिंस , सज्जाद , सन्नी, शाहिद रहमान ने इंस्टॉल और गुलदस्ता एवं माला पहनकर उन्हें बधाई दी और जेके ग्रुप आफ कंपनीज के सभी लोगों ने भी उन्हें मुबारकबाद दी।