रांची: अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल के द्वारा चलाए गए रक्षा- सूत्र

Spread the love

रांची: अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल के द्वारा चलाए गए रक्षा- सूत्र सह शाब्दिक रक्षा- सूत्र अभियान के अंतर्गत 133 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल एवं मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा अध्यक्ष नैना मोर ने द्वितीय कमान अधिकारी भवानी प्रताप यादव को दुपट्टा ओढाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्हें तिलक लगाया एवं उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर मंगल कामना की।
शाखा की अन्य बहनों ने भी 55 सीआरपीएफ जवानों को तिलक कर हाथों से तैयार की गई तिरंगी राखियां पहनाई एवं उनका मुंह मीठा कराया। नीरा बथवाल ने रक्षा सूत्र अभियान के बारे में जानकारी दी। उर्मिला पाड़िया ने भाई बहन के प्यार से भरा बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया रेखा जैन ने स्वरचित कविता पढ़कर सुनाई।द्वितीय कमान अधिकारी भवानी प्रताप यादव और उनकी टीम ने महिला मंच की सदस्य को मोमेंटो प्रदान किया और इस नेक कार्य के लिए उनका आभार प्रकट किया। धन्यवाद- ज्ञापन रीता केड़िया ने किया।
कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट एस.एस.देव,डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय कुमार,असिस्टेंट कमांडेंट सिद्धार्थ गौतम,बबीता नारसरिया, बीना मोदी,मंजू केड़िया,रीना सुरेका, मधु सर्राफ, मंजू लोहिया, मंजू मुरारका, उर्मिला पाडिया, प्रीति बंका,लक्ष्मी पाटोदिया, अरुणा गुप्ता, सुशीला पोद्दार, रेखा जैन ,करुणा बागला, प्रीति पोद्दार, शारदा ड्रॉलिया, कलावती अग्रवाल, उषा संथालिया ,हर्षिता अग्रवाल हेतमसरिया, सरोज चिरानिया, देवी मोदी, नीलम केडिया, मीरा टिबड़ेबाल, आदि उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *