रांची: निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-4, नागपुर द्वारा आजादी के 75 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महाराष्ट्र के नागपुर जिला के भगवानपुर ग्राम के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों एवं वंचित छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने की समस्या के समाधान के लिए 75 साइकिल प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (पर्यावरण)/विभागाध्यक्ष (कार्मिक एवं प्रशासन) सीता राम लोमरोर ने 45 छात्रों को लड़कों वाली साइकिलें तथा 30 छात्राओं को लड़कियों वाली साइकिलें प्रदान किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सीएसआर की इस पहल से छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने वाली की समस्याओं से निजात मिलेगी और समय की बचत होगी जिससे उन्हें अध्ययन करने में अधिक समय मिल पाएगा।