रांची से गिरिडीह आ रही बाबा सम्राट बस असंतुलित होकर पीरटांड़ बराकर पुल से नीचे गिरी अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि राहत एव बचाव का काम जारी मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं इस मामले से सभी लोग काफी सदमे में है काफी दुखद घटना हुई है लगातार लोग एक दूसरे से रफ्ता कायम कर रहे हैं और पता कर रहे हैं किसे क्या हुआ है कितने लोग घायल हैं और अभी कितने लोग गंभीर हैं कितने लोगों की मृत्यु हुई स्थानीय लोग काफी मदद के लिए आगे आए हैं