रांची: अलिफ हज उमराह ट्रैवल्स, बंसल आर्केड, फर्स्ट फ्लोर ,पीपी कंपाउंड ,सुजाता चौक ,रांची जो झारखंड और बिहार का सबसे बड़ा हज उमराह ट्रैवल एजेंसी है। जायरीन को हज और उमराह पर सारी सुविधा के साथ ले जाया गया । उमरा पर जाने वाले जयरीन में से एक जो देवघर के रहने वाले थे उन्हें इंफेक्शन हो गया था। अलिफ हज उमरा के लोगों के द्वारा उनका पूरा इलाज कराया गया । छाती का एक्सरे , ब्लड टेस्ट कराया गया और उसके अलावा इन्फेक्शन के लिए इंजेक्शन भी दिलाया गया । अलिफ हज उमराह ट्रैवल्स के द्वारा उनका इंश्योरेंस था जिससे कि उनके इलाज आसानी से हो गया, अब वह पूरी तरह ठीक है । जायरीन में से एक जयरीन का पैर टूटा था जिसका इलाज कराया गया। सभी जायरीन समेत सभी बीमारो का खिदमत और सारे लोगों की खिदमत अलिफ हज उमराह ट्रैवल्स के लोगों के द्वारा पूरे उमराह के दौरान किया गया। इसके अलावा उन्हें तीन मिकातो से उमराह भी कराया गया।जायरीनों को अलग-अलग कैटेगरी मे ले जाया गया है जिसमें होटल मक्का और मदीना दोनों में ही 300 से 400 मीटर की दूरी पर ही होता है ,जिससे कि जायरीन को इबादत करने में आसानी हो ।प्रत्येक जयारीन को पैकेज में एयरलाइंस की टिकट ,वीजा इंश्योरेंस के साथ, ट्रांसपोर्ट , नाश्ता दिन और रात का खाना , लॉन्ड्री की सुविधा मक्का और मदीना दोनों जगह ,सारे प्रमुख स्थलों की जियारत एसी बस में एक दिन मक्का और एक दिन मदीना का कराया गया । इसके अलावा 37 मुकाम का भी जियारत मक्का और मदीना में कराया जाता है ।उन्होंने कहा कि हमारे अगला उमराह का 6 फरवरी को रवानगी और 22 फरवरी को वापसी, रमजान मुबारक स्पेशल उमराह 18 मार्च को रवानगी और 11 अप्रैल को वापसी होगी। इसके अलावा एक जाता 22 अप्रैल 2023 को रांची एयरपोर्ट से जाएगा। इस मौके पर अलिफ हज एंड उमराह ट्रैवल्स के निदेशक सादिक खान मून ने कहा कि हमारे यहां उमराह का कुल 17 दिन का पैकेज है ।जिसमें रांची से रांची 112500 प्रति व्यक्ति ,पटना से पटना 112500 ,कोलकाता से कोलकाता 112500 प्रति व्यक्ति, दिल्ली से दिल्ली 101 500 प्रति व्यक्ति लगता है .उन्होंने कहा कि किसी को अगर उमराह के सफर पर जाना है तो वह 7677 375060 और 70504 50436 पर संपर्क कर सकते हैं।