राजघराना सिटी में उगना सोसाइटी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

Spread the love

रांची : राजघराना सिटी में उगना सोसायटी का स्थापना दिवस साथ ही साथ नव वर्ष के मौके पर आपस में गेट टूगेदर किया गया। इस मौके पर उगना समिति के डेवलपर ने भी अपना प्रेजेंटेशन दिया कि इस सोसाइटी में क्या-क्या बनाया जाएगा।राजघराना सिटी के संचालक एजाज अंसारी ने कहा कि यहां अच्छे लोगों को बसाया जाएगा एवं एक ऐसी समिति बनाई जाएगी जिसमें डॉक्टर को बसाया जाएगा । इसमें रांची के सभी बड़े-बड़े डॉक्टर जमीन खरीद रहे हैं । एजाज अंसारी ने कहा कि शुरू से मेरा सपना विजन और सोच था कि ऐसे लोगों की एक सोसाइटी बने जिसमें अच्छे-अच्छे लोग हो और उगना सोसायटी इसी तरह की सोसाइटी है जिसमें शहर के बड़े-बड़े डॉक्टर ने अपना घर बनाया है मुझे इस बात की बहुत खुशी हो रही है उन्होंने कहा कि अभी और भी खाली जमीन है जिसमें अच्छे लोगों को बसाया जाएगा ,लगभग दो एकड़ जमीन में 100 फ्लैट देव कंस्ट्रक्शन और राजघराना दोनों मिलकर बनाएगा। इस मौके पर बोलते हुए डॉक्टर शशिभूषण सिंह एडिशनल प्रोफेसर रिम्स ,रांची और उगना सोसायटी के सचिव ने कहा कि राजघराना सिटी में उगना सोसायटी की शुरुआत 2014 में की गई थी ।एजाज अंसारी की विजन थी कि यहां डॉक्टर की सोसायटी बनाई जाए तब यह इलाका विकसित होगा। उगना सोसायटी के बगल में आरटीसी b.Ed कॉलेज ,रिम्स, रिंग रोड, बूटी मोड और सीआईपी कांके से नजदीक है, इसलिए सोसाइटी बनाई गई ।ढाई एकड़ में फैला यह सोसाइटी बसाई गई है ।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राजघराना सिटी के मालिक एजाज अंसारी के साथ मिलकर अस्पताल और स्कूल भी बनाए जाने की योजना है । इस क्षेत्र को आपस में मिलकर ही विकसित करना है।पूरे सोसाइटी में चारों तरफ पेड़ पौधे लगाए जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *