रांची: बेथेसदा टीचर्स ट्रेनिंग बी ऐड कॉलेज, रांची की छात्राओं ने चुनावी साक्षरता क्लब के कहानी सुनाने की प्रतियोगता के माध्यम से मतदान करने एवं उससे संबंधित शिक्षा के साथ अद्भूत अनुभव प्राप्त किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बेथेसदा टीचर्स ट्रेनिंग बी ऐड कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं, युवा पीढ़ी को लोकतंत्र में सहभागिता की ओर मोड़ना था। लोकतंत्र में युवाओं की सकारात्मक, सक्रिय भागदारी हेतु शिक्षित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को सारी जानकारी देने के साथ साथ कहानी सुनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जहाँ छात्राओं ने बड़े ही मनोरंजक अंदाज़ में चुनाव एवं मतदान संबंधी जानकारी को कहानी के रूप में सुनाया एवं अपनी सहभागियों को महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंत में कुछ चुनिंदा छात्राओं को पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इसके बाद कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर उत्तरा रॉय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी देने का अनुरोध किया साथ ही ऐसे जागरूकता कार्यक्रम में उन्हें भाग लेने हेतु प्रेरित किया।