रांची। झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा ने मंगलवार को राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंप कर रामगढ़ जिले के पतरातू थाना अंतर्गत भदानीनगर ओपी में दर्ज केस केस न. 205/23, दिनांक-29.11.2023) की विस्तृत जानकारी देते हुए पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग की है। जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी तपन कुमार साहा ने वैश्य मोर्चा के ज्ञापन को ग्रहण किया और राजभवन से समय मिल जाने पर राज्यपाल से प्रतिनिधि मंडल को मिलवाने की बात कही।
वैश्य मोर्चा ने अपने ज्ञापन में कहा है कि राजेन्द्र प्रसाद साहु वैश्य मोर्चा के कोषाध्यक्ष हैं और विष्णु इंटरप्राइजेज नामक कंपनी के मालिक भी हैं। राजेन्द्र प्रसाद साहु को रामगढ़ जिले के भदानीनगर ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद द्वारा झूठे केस से जोड़ने लिए उनके समान को पकड़ कर ज़ब्त कर लिया है और पहले पैसे की मांग की गई। नहीं देने पर केस दर्ज कर दिया है. अगर पुलिस द्वारा इसी तरह निर्दोष लोगों को बेवजह परेशान किया जाता रहा तो लोगों का कानून से भरोसा उठ जायेगा। महामहिम से हमारी मांग है कि यह केस फर्जी है। एक योजना और साजिश के तहत ऐसा किया गया है, इसलिए इसे तत्काल खारिज किया जाए और इस मामले में लिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इससे आम लोगों में कानून व्यवस्था पर विश्वास बना रहेगा. ज्ञापन के साथ सबूत के तौर पर कई कागजात भी संलग्न किए गए हैं। ज्ञापन देने वालों में केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु, कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता परशुराम प्रसाद, केंद्रीय महासचिव कपिल प्रसाद साहु, संगठन महासचिव कृष्णा प्रसाद साहु, सचिव अनिल वैश्य, केंद्रीय सदस्य नरेश साहु एवं युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहु शामिल थे।