विकास विद्यालय में पांचवा मोहनलाल जी नोपनी मेमोरियल अंदर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है

Spread the love

रांची;विकास विद्यालय रांची में 5th मोहनलाल जी नोपनी मेमोरियल अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट विकास विद्यालय में आयोजित पांचवें मोहनलाल जी नोपानी अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के आज दूसरा दिन कुल चार मैचों का आयोजन हुआ जिसमें

  1. प्रथम मैच मनन विद्या एवं विवेकानंद विद्या मंदिर के बीच खेला गया। मनन ने टॉस जीत कर बैटिंग किया। मनन विद्या ने 08 विकेट खो कर 156 रन की पारी खेली। विवेकानंद विद्या मंदिर ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खो कर लक्ष्य प्राप्त किया। विवेकानंद विद्यामंदिर के अमन ने 106 बनाये।
  2. दूसरा मैच बघवार अकैडमी एवं गुरु नानक स्कूल के बीच खेला गया। बघवार अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। बघवार अकादमी ने 4 विकेट खो कर 267 रन का स्कोर खड़ा किया। गुरु नानक स्कूल 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 186 रन बनाये। इस प्रकार बघवार एकेडमी विजयी रहा। बघवार अकादमी के हर्षित यादव और अभिषेक महली 83 – 83 रन की पारी खेली।
  3. तीसरा मैच कैराली स्कूल एवं कैंब्रियन स्कूल के बीच खेला गया। कैराली स्कूल ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैराली स्कूल ने 129 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कैंब्रियन स्कूल की पारी 99 रन पर सिमट गई और कैराली स्कूल ने 29 रनों से कैंब्रियन स्कूल को हराया।
  4. चौथा मैच कोलकाता पब्लिक स्कूल एवं सरला बिरला स्कूल के बीच खेला गया। कलकत्ता पब्लिक स्कूल ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कलकत्ता पब्लिक स्कूल 18.4 ओवर्स मैं 10 विकेट खो कर 158 रन का लक्ष्य दिया। सरला बिरला ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट खो कर 17.4 ओवर्स में लक्ष्य प्राप्त किया। सरला बिरला पब्लिक स्कूल के अदुतीय राज ने 7 विकेट झटके। पूरे मैच के दौरान खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखा गया । मैच के उपरांत विद्यालय प्राचार्य पी. एस. कालरा ने सभी विजयी टीमों को बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *