उद्यमयान बिजनेस मीट और एग्जिबिशन का उद्घाटन किया गया

Spread the love

रांची : ट्रेलब्लेजिंग एंटरप्रेनरस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ( टीइएफआई) रांची निवासियों के लिए दिवाली बिजनेस मीट और एग्जीबिशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर महुआ मांझी सांसद और किशोर मंत्री अध्यक्ष चेंबर स्पेशल गेस्ट के रूप में एडवोकेट और ह्यूमन राइट्स के अध्यक्ष पी. के लाला तथा स्पेशल गेस्ट के रूप में मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2023 की प्रज्ञा दीप ने किया । यह सरकार की नीतियों का सामपूर्ण समर्थन करता है और कुटीर उद्योगों और स्टार्टअप को उनकी मदद करता है। यह एग्जिबिशन स्वागतम बैंकट हॉल हरमू रोड रांची में 7 और 8 नवंबर को रहेगा।

संस्था की अध्यक्ष आस्था किरण ने कहा कि छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना और महिलाओं को एक सही प्लेटफॉर्म देना ही हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर एमएसएमइ के डायरेक्टर इंद्रजीत यादव ने कहा महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए यह एक उचित प्लेटफार्म है , जिससे कि उन्हें आने वाले वक्त में बाजार मिलेगा ।उन्होंने सभी महिला उद्यमियों से एमएसएमइ में रजिस्ट्रेशन कर लेने की अनुरोध किया, जिससे कि उन्हें सरकार की तरफ से दिए जाने वाली सभी सुविधा मिल पाए। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव ,मैनेजिंग डायरेक्टर रंजीत रंजन , एजुकेशन के साथ-साथ व्यावसायिकमौके पर डायरेक्टर पूनम आनंद डायरेक्टर संजीत कुमार, डायरेक्टर संजीव सिंह, डायरेक्टर मलय कुमार, डायरेक्टर संतोष सिन्हा ने विभिन्न आयामों में महत्वपूर्ण योगदान देने की बात कहीं। बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साथ- साथ कार्यकारिणी के सदस्य मधु संजीव, डॉक्टर स्वाति श्रीवास्तव, मंजूषा सहाय, विशाल कुमार नेहा सिन्हा ने अपने बात रखी।इस संस्थान के मुख्य सलाहकार के रूप में वेबर अद्याक्ष किशोर मंत्री टैक्स एडवोकेट एवं ह्यूमन राइट्स मिशन के अध्यक्ष पीके लाल, पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर कामिनी कुमार एवं पूर्व पलामू एमपी बृजमोहन राम जैसे मजबूत सो हमारे साथ है। संस्था की सचिव रानकुमारी सह-सचिव एवं मीडिया प्रभारी के रूप में सुषमा सिन्हा एवं संयोजिका कोमलकुमारी संस्थागत गतिविधियों की जानकारी देने हेतु सहयोग करती रहेंगी। इस संस्था के कार्यक्रम के इवेंट पार्टनर के रूप में डेस्टिनेशन प्लानिंग की डेड मोमिता बनर्जी ने इवेंट को संचालित करने का दायित्व उठाया है। दिवाली बिजनेस मीट और एक्जीबिट के एसोसिएट के रूप में एम्पीयर मोटर के अभिषेक जायसवाल, आधा मसाला के सजल सहाय, ओम फिशरीज के कविश तथा एमथेटिक बुटीक ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डायरेक्टर
ऑपरेशंस आस्था किरण ने बताया की इस मेले में लघु कुटीर उद्योग एवं स्टार्टअप से जुड़े कई आदमी बिजनेस मीट और एग्जीबिशन के माध्यम से अपने व्यापार विस्तार के बारे में बात करेंगे तथा प्रोडक्ट डिस्प्ले भी करेंगे। ये बिजनेस मीट और एक्जीबिट प्रतिमाह लगाने की योजना बनाई जा है। चैवर ऑफ कॉमर्स के महिला उप समिति के तत्वाधान लघु कुटीर उद्योग एवं स्टार्टअप बिजनेस पर आधारित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *