रांची: सैकड़ो में विभिन्न आदिवासी समाज के लोगों ने सदर थाना रांची का बाहर प्रदर्शन किया। जानकारी हो कि मीना देवी मुंडा शांति नगर ,गढ़ा टोली, कोकर रांची निवासी ने 22 फरवरी को जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर सदर थाना में आवेदन देने पहुंची थी। थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत एवं तैनात एसआई और एएसआई हमारे साथ उन्होने गाली गलौज , अभद्र व्यवहार किया है ,जिसका रिकॉर्डिंग वीडियो रिकॉर्डिंग भी है ।आदिवासी समाज को गाली दिया और कहा कि जो करना है कर लोगे तरह-तरह का अभद्र व्यवहार किया। इसी को लेकर के आदिवासी समाज सदर थाना के बाहर प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी को सस्पेंड और गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर राजेश लिंडा, कुंडेश्वरी मुंडा ,प्रेम शाही मुंडा समेत समाज के कई लोग मौजूद थे।