टूर अल अरबिया उमराह ट्रेवल एजेंसी ऑफिस का उदघाटन

Spread the love

रांची: टूर अल अरबिया उमराह ट्रेवल एजेंसी,अल दीवान रेस्टोरेंट के सामने, डॉक्टर फतुल्लाह मस्जिद के पास, रांची का उद्घाटन शहर काजी और इमाम डॉक्टर फ़तेहुल्लाह मस्जिद कारी अब्दुल समी ने दुआ के साथ की। कारी अब्दुल समी ने कहा कि मेरी दुआ है कि आप लोग जहारिनो की खिदमत पूरी ईमानदारी के साथ करें और खूब आगे बढ़े। इस मौके पर इसके मैनेजिंग डायरेक्टर हाजी मोहम्मद हाफिज, अब्दुल्ला डायरेक्टर और शाहिद डायरेक्टर ने सयुक्त रुप से कहा कि हमने झारखंड से हज और उमराह पर ले जाने वालों के लिए कम कीमत पर डीलक्स सुविधा के साथ जायरीनों को सभी प्रमुख स्थान की जियारत भी कराते हैं । हमारा उद्देश्य लोगों की खिदमत करना है

उमराह ऑफिस

। उन्होंने कहा कि हम जयरीन को रांची से कनेक्टिंग फ्लाइट से सीधे जेद्दा 17 दिन के लिए ले जाते हैं, जिसमें 8 दिन मक्का और 7 दिन मदीना में जियारत और इबादत करते हैं। यहां हमारे जो जायरीन है उन्हें सीधे रांची से ही वो अंतरराष्टीय यात्री हो जायेंगे।उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी खूबी यह है कि रांची के गाइड साथ में ही रांची से जाते हैं जिससे की सभी जायरीन को हर तरह की सुविधा का ध्यान में रख पाते है जायरीन जितने जाते हैं उन्हें मक्का और मदीना दोनों जगह में 600 से 800 मीटर की दूरी पर 4 स्टार होटल में सारी सुविधाओं के साथ ठहराया जाता है। इस मौके पर सीनियर पत्रकार हाज़ी एस एम शमीम, अतिकुर रहमान, फिरोज खान, मोहम्मद मुश्ताक और हाजी इब्राहिम समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *