रांची: राज्य परियोजना निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद किरण कुमार पासी एवं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अपर सचिव अक्षय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 3, 4 और 5 नवंबर को आंद्रे हाउस में बाल कलाकार एग्जिबिशन कम सेल का आयोजन किया जा रहा है। यह एग्जीबिशन दिन के 12:00 बजे से रात 8:00 बजे तक होगा। एंट्री निशुल्क होगा। इसमें झारखंड राज्य के सभी सरकारी निजी, अल्पसंखयक स्कूल के छात्र छात्राएं एवं उनके कला शिक्षक भाग ले सकते हैं । भाग लेने के लिए इच्छुक स्कूली छात्र अपने प्रधानाध्यापक के माध्यम से अपनी भागीदारी संबंधित जिले के नोडल अधिकारी के पास दर्ज कराएंगे जो उनके रचनात्मक कार्यों की गुणवत्ता के आधार पर उनका चयन करेंगे। चित्र, शिल्प ,कला कृतियों के विक्रय से प्राप्त आय को विद्यार्थी, विद्यालय एवं शिक्षकों के बीच 80% 15% और 5% के अनुपात में बांट दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि इसमें चित्रों एवं कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगेगी, चित्रों एवं कलाकृतियों का जीवंत सृजन होगा। चित्रों एवं कलाकृतियों का बिक्री होगी, कला शिक्षकों द्वारा चित्रकला एवं शिल्प पर आने वाले बच्चों की डेमो क्लासेस होगी। प्रतिभागियों हेतु डिजिटल मार्केटिंग पर ट्रेनिंग दिया जाएगा। इस मौके पर बोलते हुए किरण कुमारी पासी ने कहा कि बच्चों के प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए इस तरह का प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है ,जो आने वाले सालों में भी लगातार किया जाएगा। इस मौके पर 4 पोस्टर लॉन्चिंग भी किया गया। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी शिक्षा देनी है जो बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर आगे लाने का काम करें।