रांची उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक 21 अगस्त 2023 को वाईस चांसलर बी•आई•टी मेसरा राँची डॉ• इंद्रनील मन्ना से बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में अपर समाहर्त्ता, रांची राजेश कुमार बरवार, रजिस्ट्रार बी•आई•टी मेसरा राँची, प्रो• संदीप दत्ता मौजूद थे।
गैर विवादित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश
बैठक में उपायुक्त राँची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बी•आई•टी मेसरा हेतु अधिग्रहित गैर विवादित भूमि को अपने अधीन लेकर उस पर भवन निर्माण कराने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त, राँची द्वारा बी•आई•टी मेसरा को गैर विवादित भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर विवादित स्थानों के संबंध में ग्रामीणों के साथ बातचीत कर समाधान निकालने के निर्देश दिये एवं साथ बी•आई•टी मेसरा के विवादित भूमि हेतु बी•आई•टी मेसरा के प्रतिनिधि को यह निर्देश दिया गया कि एक टीम का गठन करें जो ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। साथ ही अंचल अधिकारी कांके को निर्देश दिया गया कि ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की ओर से भी एक टीम का गठन करायें जो बी•आई•टी• मेसरा के टीम के साथ विवादित मामलों पर परिचर्चा कर विवाद का सुलझायेंगे। उपायुक्त, राँची द्वारा बी•आई•टी• मेसरा के अंदर एवं बाहर के एरिया में चारदीवारी/फेसिंग का कार्य कराये जाने को लेकर पहले गैर विवादित भूमि पर चारदीवारी/फेसिंग का कार्य कराने का निर्देश दिया गया।