रांची: झारखंड प्रदेश एनएसयूआई के द्वारा प्रदेश स्तरीय मिलाप सम्मेलन का आयोजन तुपुदाना रांची में आयोजित की जिसमें संगठन के वर्तमान एवं पूर्व के पदाधिकारी शामिल हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी के द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, झारखंड एनएसयूआई के प्रभारी श्री प्रशांत तिवारी, पूर्व केंद्र मंत्री सुबोध कांत सहाय, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की एवं शहजादा अनवर शामिल हुए इस सम्मेलन की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष आमिर हाशमी के द्वारा किया गया।
अविनाश पांडे ने कहा एनएसयूआई से ही मुझे राजनीतिक पहचान मिली है और एनएसयूआई से ही मैंने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की है और उसी दौरान चुनाव जीतकर विधायक बना।उन्होंने कहा कि देश में जो परिवर्तन आने वाली है उसमें सबसे अहम भूमिका एनएसयूआई संगठन का होगा।राहुल गांधी के भारत जोड़ों यात्रा का विशेष रूप से छात्रों पर प्रभाव पड़ा है।उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में छात्रों को एनएसयूआई से जोड़ा जाए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत एनएसयूआई से ही हुई है। संगठनात्मक कार्यों की वजह से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनने का अवसर नेतृत्व ने प्रदान किया इसके लिए मैं नेतृत्व का आभारी हूँ। उन्होंने संगठन में किए गए कार्यों को लेकर चर्चा की एवं एनएसयूआई को मज़बूत करने का मंत्र दिया।
इस कार्यक्रम में शामिल पूर्व एनएसयूआई के पदाधिकारी को सम्मान पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, मांडर विधायका शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष संजय लाल पासवान,परविंदर सिंह,कुमार राजा, शाहबाज अहमद युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज,सुल्तान अहमद, अशोक चौधरी, अनिकेत राज, मुशर्रफ हुसैन,रोहित पांडे, प्रताप शेखर विनय उरांव, रूपेश महतो,गोपाल कृष्ण चौधरी, अहमद शमी हैदर, सिद्धार्थ राज, संकेत सुमन, धीरज अंबेडकर, सरताज खान, अमन अहमद, अभिजीत सिंह, अभय कुमार, रवि व,र्मा तनवीर राजा एवं सैकड़ो एनएसयूआई के पदाधिकारी मौजूद थे।