हाजी मोहम्मद हासिम ,मोहम्मद इरशाद ,मोहम्मद इरफान ,फिरोज अख्तर उर्फ बबलू,हाजी मुस्लिमऔर मोहमद शमशाद विजय
रांची : न्यू डेली मार्केट ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन परिसर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो गया। जिसके अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, सचिव, ज्वाइंट सेक्रेटरी, खजांची और एक्टिव मेंबर पद के लिए चुनाव लडा गया । जानकारी हो की मार्केट में कई सालो से मेंन रोड रांची में है जो कि झारखंड का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट है। इस चुनाव में अध्यक्ष पद से हाजी मोहम्मद हाशिम, उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, सचिव मोहम्मद इरफान , सह सचिव फिरोज अख्तर उर्फ बबलू, खजांची हाजी मुस्लिम और कार्यकारी के एक सदस्य मोहम्मद शमशाद चुनाव जीते। मुख्य चुनाव संयोजक मिन्हाज आलम ,उपचुनाव संयोजक मोहम्मद नसीम और मोहम्मद शमीम ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया इसके लिए डेली मार्केट थाना और मार्केट के सारे दुकानदार बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि चुनाव दिन के 12:00 बजे से 4:00 तक हुआ जिसमें कुल 232 में से 230 वोटर ने वोट किया । चुनाव की गिनती शाम 6:00 बजे से रात 8:00 तक खत्म हो गई ।चुनाव जीतने के बाद अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हाशिम ने कहा की न्यू डेली मार्केट की बहुत सारी ज़रूरतें हैं जिसे पूरा करने के लिए जल्द ही कमेटी आरआरडीए से मिलकर मांग करेगी की दुकानदार लगातार अपना पैसा सही समय पर देते हैं लेकिन सुविधा के नाम पर ना यहां शौचालय है, ना पानी पीने की व्यवस्था है ,ना पार्किंग है और ना ही साफ सफाई होता है ।गार्ड की व्यवस्था,लाइट की व्यवस्था नहीं है इन सब मांगों पर आरआरडीए से मिलकर जल्द समाधान करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि न्यू डेली मार्केट के सभी दुकानदारों की को लेकर और कमेटी के सभी चुने हुए सदस्यों को लेकर मार्केट के विकसित करने पर जोर रहेगा उन्होंने कहा कि 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव कमेटी आपसी सलाह से जल्द ही करेगी।
मार्केट के तमाम दुकानदार ने इनका स्वागत किया सारे जीत कर आए लोगो ने आश्वासन दिया की मार्केट में अब बदलव आयेगा और पहले से जायदा सुंदर और अच्छा बनेगा मार्केट