रांची: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर राँची समाहरणालय में सेमिनार का आयोजन किया गया है। “कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के युग में मीडिया” विषय पर आयोजित सेमिनार में उपनिदेशक, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, रांची शालिनी वर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। शंभू नाथ चौधरी ने बतौर मुख्य वक्ता सेमिनार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काफी बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने AI के संभावनाओं, आशंकाओं और उपयोगिता पर बिंदुवार विस्तार से जानकारी देते हुए अन्य मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब भी दिए। उपनिदेशक आईपीआरडी शालिनी वर्मा ने भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि हर चीज के दो पहलू होते हैं हमें सकारात्मक पक्षों के साथ उपयोगिता पर ध्यान देने की आवश्यकता है।