रांची : सांसद संजय सेठ एवं भाजपा नेता विनय जायसवाल ने एचईसी के प्रभारी सीएमडी के एस मूर्ति से एचईसी मुख्यालय मे मुलाकात कर कई अहम बिन्दुओ पर चर्चा की । सांसद संजय सेठ ने कहा की कर्मियों का नियमित वेतन भुगतान किया जाए तथा सीऑफडी हटाने की कवायद शुरू किया जाय इसके अलावे एचईसी के अधीनस्थ सभी अधिकारियों को स्वतंत्र रूप से काम करने की भी बात कही । बात चीत के दौरान उत्पादन पर विशेष ध्यान दिये जाने , सुचारु रूप से फैक्ट्री को चलाने और बचे हुए वर्क आर्डर को जल्द से जल्द पुरा करने जैसे कई अहम बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए । एचईसी की समस्याओं से उबारते हुए अग्रणी कम्पनियो में पहचान स्थापित करने पर बात कही ।