रातु: पार्क एम्बो होटल में एक अहम बैठक शाहिद अन्सारी ग्राम फुटकल टोली रातू रांची के अध्यक्षता में समपन्न हुई ।बैठक में मुख्य रूप से शामील लोग
शाहिद अन्सारी, एनामुल एक, अफरोज अन्सारी, मंजूर अली बेलाल अन्सारी मो० आजाद, महफा अन्सारी, इस्माईल हुसैन, अजीज अन्सारी, अन्सारी, सरफुल अप्सारी, शमरान खान, हकीम- अन्सारी, कुदुस अन्सारी, तसलीम अन्सारी, जहीर अब्बास मनान अन्सारी, रोजवान खान, इसलाम असारी, आशिक हुसैन कुर्बान अन्सारी, मुन्तजीर खाम, इमरान अन्सारी, फिरोज, असारी, कलाम अन्सारी, नूरमोहम्मद अन्सारी, कमरूल हक, अफजल- हुसैन थे। बैठक के बाद सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि इस चुनाव को रद्द किया जाए हम सभी इस चुनाव के बाद रिजल्ट का बहिस्कार करते हैं। इस लिए चुनाव कमिटी से आग्रह है कि चुनाव व रोडाल्ट को रद्द कर नये सिरे से चुनाव कराया जाए।
बैठक में रद्द व वहिस्कार करने का मुख्य मुद्दा रहा । अंजूमन चुनाव रातु, प्रखण्ड चुनाव में अमन ग्रुप व आमिया संगठन प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से चुनाव को प्रभावित किया है। बैठक में कहा गया कि अंजूमन चुनाव के गिनती में भारी गड़बड़ी की गई है जो जाँच के बाद स्पस्ट हो जाएगा ।मस्जिदों में बैठ कर अपने अपने पसंद का उम्मीदवार को मदद करने का एलान किया गया, चुनाव की रात को वोटरों को व कुछ ठेकेदारों को मोटी रकम दी गई ।इस तरह से कई तरह की गड़बड़ीयां है जो इस में दर्ज नही किया जा सकता है इसलिए रातों चुनाव रातू अंजुमन चुनाव को रद्द कर दोबारा चुनाव कराया जाए बैठक में लोगों ने बैठक में मांग की।