डुमरी उपचुनाव में एआईएमआईएम ने कसी कमर , मौलाना मोबीन रिजवी ने किया नामांकन ,
डुमरी उपचुनाव में एआईएमआईएम के पूर्व प्रत्याशी मोबिन रिजवी जिन्होंने 2019 के विधानसभा में सबसे ज्यादा 24,132 वोट लाकर झारखंड की राजनीति में एक लंबी लकीर खींची थी अब फिर से डुमरी उपचुनाव में नई इबारत लिखने को तैयार हो चुके है I
आज अपने नामांकन में हजारों समर्थकों के साथ शामिल हुए, जिनमे मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद साकिर साहब ,संगठन प्रभारी समीर अली ,महानगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अय्यूबी ,गांडेय से 2019 विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी इंतखाब अंसारी , पूर्व प्रत्याशी मांडू विधानसभा हामिद हाशमी , पूर्व प्रत्याशी नदीम खान , हजारीबाग कोषाध्यक्ष कैसर इमाम, कैस अहमद, मंसूर आलम मुनाजिर रिजवी के साथ साथ एआईएमआईएम के हजारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की I