रांची के नगड़ी वन परिसर के अंतर्गत रानी D लुपुंगा नया गांव हरमू शौका डोला उसके आंतरिक बिल सी रिंग में तीन जंगली हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वन विभाग की ग्रामीणों से अपील खूंखार जंगली हाथी कभी भी किसी वक्त गांव में घुस सकते है पानी की तलाश में खाने कि तलाश में इसी लिए अपने अपने खेतों से काम छोड़ कर घर चले जाए और घर पर ही रहे, जंगली हाथियों का हमला कभी भी किसी वक्त भी हो सकता है , वन विभाग ने कहा ग्रामीणों से आपके फसल को नुकसान अगर होता है हाथियों से तो उसकी भरपाई वन विभाग करेगी वन विभाग ने ये भी कहा आपकी जान हमारे लिए बहुत कीमती है इसी लिए घर पर रहे हाथी अगर दिखे तो उसको छेड़े नहीं , अनाउंसमेंट कर कहा आपको बता दे कि कुली जंगल से खंबा की ओर बढ़ रहे जंगली हाथी, लगातार खबरों की दुनिया 24 आपको हाथी की खबर से जंगलों की खबर से और रूबरू कराते रहेगी