रांची : नगर निगम संवेदक संघ की बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में झारखंड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री मनोज कुमार पांडे बबलू सिंह अध्यक्ष राकेश चौधरी बैठक की अध्यक्षता किया बैठक में पूर्व से निर्धारित पांच विषयों पर चर्चा की गई इसके अलावा कई विषय आए प्रमुखता से निविदा फाइनल में विलंब एवं अभिनेताओं द्वारा कार्य करने के बाद बिल पत्र बनने में देरी होना संवेद को का कहना है की विभाग समय पर काम चाहता है परंतु समय पर बिल नहीं दिया जाता उसके लिए भी संवेदक को कई चक्कर काटना पड़ता है इस समस्या को लेकर संघ कोई सकारात्मक पहल करें ताकि संवेदकों के द्वारा किए गए कार्य का भुगतान समय पर हो और समय पर काम पूर्ण हो सके प्रमुख रूप से एसओआर पर निविदा की पुराने सीमा 10% पर किया जाए इसको लेकर अतिथि मनोज पांडे जी ने सारे सदस्य को अस्वस्थ किया कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री से समय लेकर संवेदक संघ को मिलने का कार्य करेंगे इसको लेकर अगर आंदोलन की जरूरत होगी तो उनका समर्थन और साथ संवेदक को का साथ रहेगा कहा की बहुत जल्द मुख्यमंत्री से समय लेकर पूरे संघ को एक मीटिंग कराई जाएगी संघ के द्वारा सदस्यता आई कार्ड अतिथि मनोज पांडे एवं बबलू सिंह के हाथों सदस्य को पहनाया गया बहुत जल्द सभी सदस्यों का आई कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा जिससे संवेदक की पहचान हो पाएगी संघ का प्रतिनिधि मंडल सारे विषयों को लेकर बहुत जल्द प्रशासक से मिलकर बात किया जाएगा ।ऑनलाइन में असफल समिति को को एक हफ्ता के अंदर उनकी राशि वापस की जाए ऐसा संवेदक संघ विभाग में मिलकर सुनिश्चित करेगा