6 घंटे की भारी बारिश में रांची नगर निगम की खुली पोल

Spread the love

राॅंची : झारखंड के सभी जिलों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण राजधानी रांची की लगभग सभी सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। ऐसे में कांटा टोली किशोरगंज-हरमू रोड, करमटोली चौक, बरियातू-बूटी रोड, हरिहर सिंह रोड में जल जमाव के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। शहर में लुप्त हो रही हरमू नदी भारी बारिश के बाद उफान पर है। लंबे समय बाद लोगों ने इस नदी में पानी के वेग को देखा है। नदी के आसपास रहने वाले लोगों ने कहा कि इस बार बारिश में भले ही परेशानी हुई है, लेकिन हरमू नदी में इतना पानी देखकर पुराने दिन याद आ रहे हैं। वहीं सेवा सदन रोड भी जलमग्न हो गया है। रांची कांटा टोली चौक के आसपास फ्लाई ओवर का काम चल रहा है जिस कारण भारी बारिश के कारण रोड बह गया और गड्ढा हो गया जिससे राहगीरों को आने जाने में परेशानी हो रही है।गाड़ी को जानें में कई टेंपो रोड में उलट गए आम जनता भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । आम लोगों का कहना है कि फ्लाई ओवर बन रहा है तो उससे पहले सड़क के दोनों किनारे में नाली का निर्माण कर हो जाना चाहिए था ,तब फ्लाई ओवर का काम शुरू करना चाहिए था ,लेकिन सरकार की गलतियों के कारण इस तरह से दिक्कत हो रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *