रांची : झारखंड में ईडी के अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने के मामले में आज रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के अधीक्षक हामिद अख्तर से पूछताछ होगी। जेल अधीक्षक हामिद अख्तर गुरुवार को रांची स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। हामिद अख्तर पर जेल में खनन घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में बंद आरोपियों को मदद पहुंचाने का आरोप लगा है। आरोप है कि आरोपियों को जेल में विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। कुछ दिन पहले ईडी ने जेल में छापा मारा था।
जेलर और बड़ा बाबू से पूछताछ हो चुकी है
इस केस में पहले ही जेलर और जेल के बड़ा बाबू से पूछताछ हो चुकी है। आज जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से पूछताछ होगी। बता दें कि जेल के अधिकारियों पर जमीन और खनन घोटाला सहित मनी लॉन्ड्रिंग केस में बंद आरोपियों के लिए गवाहों को धमकाने का आरोप लगा है। जेल अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने गवाहों पर दबाव बनाने और धमकाने के लिए आरोपियों को अपने फोन का इस्तेमाल करने दिया। जेलर पर आरोप है कि उन्होंने आरोपियों के प्रभावशाली लोगों से मुलाकात कराई और जांच टीम से इस बात को छिपाया। आरोप यह भी है कि जेल के अहम सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट किए गए हैं। ईडी ने कहा कि वह सबूत सौंपेगी।
झारखंड में कई मामलों की चल रही है जांच
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय झारखंड में अभी खनन घोटाला, मनरेगा घोटाला, टेंडर कमीशन घोटाला और जमीन घोटाला सहित मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच चल रही है। मामले में प्रेम प्रकाश, छवि रंजन, भानुप्रताप प्रसाद, अमित अग्रवाल और पूजा सिंघल सहित 1 दर्जन से ज्यादा आरोपी बंद हैं। ईडी ने छापे के बाद खुलासा किया था कि प्रेम प्रकाश नक्सलियों और गैंगस्टरों के साथ मिलकर ईडी अधिकारियों के खिलाफ साजिश कर रहा था। अधिकारियों को झूठे मामले में फंसाने की भी साजिश थी।
यह सारी रिपोर्ट ईडी ने गृह मंत्रालय को सौंपी है। अब प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल को राज्यबदर करने की तैयारी चल रही है। उन्हें दूसरे राज्यों की जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।