रांची: रांची जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आज चौथी जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद माननीय दीपक प्रकाश, श्री संजीव विजयवर्गीय ( डिप्टी मेयर ), प्रदीप वर्मा ( चेयरमैन सरला बिरला एवं प्रदेश भाजपा के महामंत्री), संजय सिंह ( अध्यक्ष झारखंड योगासना ) , श्री बिपिन पांडे ( झारखंड योगासना जनरल सेक्रेटरी ), मनराखन महतो ( चेयरमैन मनन विद्या ), मनोज महतो ( निदेशक मनन विद्या ), श्री अमित चरण ( कनवेनर बीजेपी ) रेखा नायडू ( प्रिंसिपल मनन विद्या ) उपस्थित थे।
इस अवसर पर मनरखन महतो स्कूल के बच्चियो के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं प्रेम धाम सेवा आश्रम बूढमू की बालिकाओं ने पूनम प्रसाद और राहुल रंजन के नेतृत्व में योग का शानदार प्रदर्शन किया जिसे सभी लोगों ने बहुत सारा सराहा।
अतिथियों द्वारा हर वर्ग के बालक एवं बालिकाओं को पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया गया।
ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब मनन विद्या स्कूल को प्रदान किया गया।
स्कूल ऑफ योग रांची विश्वविद्यालय को सर्वाधिक प्रतिभागियो एवम केराली स्कूल को अनुशासन टीम के लिए पुरस्कृत किया गया।
रांची जिला में प्रतिभागी रहे योग खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। चैम्पियनशिप के सफल आयोजन के लिए योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह और महा सचिव बिपिन पाण्डे पूरे रांची डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन को बधाई दी।
कार्यक्रम में संतोषी कुमारी ( जिला सचिव) , आर्य प्रहलाद भगत (आयोजन सचिव), डॉ एसके घोषाल (कोषाध्यक्ष) शंकर राणा (तकनीकी निदेशक), राहुल रंजन (कंप्यूटर तकनीकी) ,चैताली मुखर्जी, अम्या अंशु, सोनाली, पूजा सिंह, पवन झा, विकास गोप, विजय कुमार यादव, ऋषि रंजन, प्रगति दुबे, कोमल कुमारी दयानंद कुमार, प्रशांत कुमार सिंह, प्रगति, संजय कुमार पुर्वी, काली दस तिवारी, बजरंग प्रसाद, ममता कुमारी, मधु प्रधान, सुजीत कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
मंच का संचालन डॉ एस के घोषाल और
विकास गोप ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन रांची जिला सचिव संतोषी कुमारी ने दिया।
परिणाम
ट्रडिशनल बालिका वर्ग 14 से 18
अंशिका कुमारी
अनु कुमारी
सेजल रंजन
ट्रेडिशनल बालक वर्ग 14 से 18
कृष्ण कन्हैया
शिवम कुमार रंजन
आर्यन लोहार
पुरुष वर्ग 35 से 45
रोशन थापा
संदीप आचार्य
बबलू घोष
महिला वर्ग 35 से 45
सुनंदा मीनाक्षी
उषा शर्मा
बंटी कुमारी
आर्टिस्टिक पेयर
प्रंजय कुमार और स्वारित कुजूर
शिवम कुमार सिंह और नितिन क्रिकेटर
मौसम और टोनु
बालक वर्ग 0 से 9
प्रियांशु कुमार
शौर्य तमांग
कृष गिरी
बालिका वर्ग 0 से 9
सौम्या
भाव्बया सिंह
तनीषा महतो
रिदमिक पेयर बालिका वर्ग 18 से 28
नीलांजना और वंदना
प्रज्ञा और कोमल
बॉबी और दीपिका
बालिका वर्ग 9 से 14
नम्रता कुमारी
मन्नत ऐश्वर्या सिंह
समीक्षा प्रधान
बालक 18 से 28
मोहित
पिंकू चौधरी
बालिका वर्ग 18 से 28
आकांक्षा कुमारी
अनमोल कौशिक
कोमल राय