रांची: दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की करियर काउंसलिंग कमिटी के द्वारा वाणिज्य शिक्षा और सीए कोर्स के लिए करियर काउंसलिंग प्रोग्राम पुरे भारत वर्ष में एक साथ 8 सितम्बर 2023 को आयोजित किया गया। इस करियर काउंसलिंग प्रोग्राम में पुरे देश से एक लाख पच्चीस हज़ार से ज्यादा विधार्थियों ने भाग लिया।
रांची शहर में भी यह कार्यक्रम तीन स्थानों सत सवियर्स कॉलेज, रांची, कैराली स्कूल, रांची और गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल, रांची में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल, रांची में पंद्रह सौ से ज्यादा विधार्थियों ने भाग लिया। इस स्कूल में सीए कोर्स की जानकारी देते हुए सीए अंकित राजगढ़िया ने कहा की बचपन में अपने आस पास हम जिन्हे देखते हैं जीवन में उन्ही के सामान बनाना चाहते हैं, जैसे पुलिसमैन, फायरमैन इत्यादि। लेकिन उम्र के साथ जैसे जैसे हमारी शिक्षा उच्चतर होती जाती है हमारी जानकारी बढ़ने के साथ साथ एम् बी बी एस, कलेक्टर, आयकर अफसर या वकील या चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बनाना चाहते हैं और आज का करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का उद्देश्य आप स्कूली विधार्थियों के सामने सीए जैसे कोर्स की जानकारी देना है सीए कोर्स एक वैश्विक करियर देता है आप जैसे ही चार्टर्ड एकाउंटेंट्स उत्तीर्ण करते हैं आपके लिए हर क्षेत्र में वैश्विक आधार पर एक शानदार सम्भावनायें उत्पन्न रहती है जिसके द्वारा आप अपने हर ख्वाहिस पूरी कर सकते है। उन्होंने बताया कि सीए कोर्स में सम्भावनायें लड़कों और लड़कियों दोनों छात्रों के लिए सामान रूप से उपलबध है। बल्कि वर्क टू होम कल्चर के बढ़ते चलन के कारण लड़कियों के लिए और भी ज्यादा सुविधाजनक है।
इंस्टिट्यूट के रांची शाखा अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ ने गुरु नानक स्कूल के विधार्थियों को सम्बोधित करते कहा कि मेहनत करने वालों के लिए जीवन में कुछ भी असंभव नहीं होता है और जीवन में अभी जिस उम्र में आप हैं करियर बनाने के लिए प्लानिंग करने का यही सही समय है और सीए कोर्स की लागत नहीं के बराबर है इसमें सिर्फ और सिर्फ मेहनत कि जरुरत है और यह कोर्स सिर्फ वाणिज्य के विधार्थी लिए नहीं है अपितु विज्ञानं और कला के विधार्थी भी सीए कोर्स कर सकते है।
इस प्रोग्राम का सञ्चालन रांची शाखा की उपाध्यक्षा सीए श्रद्धा बगला ने किया। इस कार्यक्रम को गुरु नानक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ (कैप्टन ) सुमीत कौर ने भी विधार्थियों को सम्बोधित किया।