रांची। हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का उर्स 05 से 09 अक्टूबर 2023 तक मनाया जाएगा। पांच दिवसीय उर्स को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 05 अक्टूबर को दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयुब गद्दी के आवास से शाही संदल व चादर निकाली जाएगी। 6 अक्टूबर को रात में उर्स मैदान में जलसा का आयोजन किया गया है। 7 अक्टूबर को खानकाही कव्वाली होगी।

Spread the love

8 अक्टूबर को आयेंगे सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8 अक्टूबर को औपचारिक रूप से मेले का उद्घाटन करेंगे। वे रिसालदार बाबा के मजार में चादरपोशी भी करेंगे। साथ ही राज्य में अमन चैन के लिए दुआ करेंगे।

Dc ने उर्स मेला की तैयारी को लेकर दिए निर्देश
उपायुक्त रांची, राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज समहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में रांची डोरंडा में सालाना लगने वालें उर्स मेला हजरत क़ुतुबद्दीन रिसालदार बाबा की तैयारी को लेकर सम्बंधित सभी अधिकारी एवं कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधी-व्यवस्था) रांची, राजेश्वर नाथ आलोक, जिला नजारत उप-समहर्ता रांची, केवल कुमार अग्रवाल एवं सम्बंधित सभी पदाधिकारी और कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे। उपायुक्त ने सम्बंधित सभी अधिकारी को उर्स मेला (हजरत क़ुतुबद्दीन रिसालदार बाबा) 2023 की तैयारी को लेकर मेला का आयोजन भव्य तरीके से बिना किसी परेशानी के साथ संपन्न हो जाए इसपर विशेष जोर देने को कहा। साथ ही मेले में साफ-सफाई, सीसीटीवी, ट्रैफिक कंट्रोल, चलन्त शौचालय, पानी टैंकर, मेडिकल टीम, राजेंद्र चौक के आस-पास साफ-सफाई, पार्किंग सुविधा ( चवनिया मैदान और नेपाल हाउस के सामने, ईदगाह, कुसई ) कव्वाली के दौरान स्टेज पर पुलिस व्यवस्था और अन्य सुविधा पर सम्बंधित अधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उर्स मेला 2023 को आपसी सौहार्दपूर्ण और उल्लास के साथ मनाने की अपील की। इस मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयुब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष बेलाल अहमद, संयुक्त सचिव सादिक, जुल्फिकार अली उर्फ भुट्टो, आसिफ नईम, अफताब आलम, वार्ड-45 के पूर्व पार्षद नसीम गद्दी उर्फ पप्पू आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *