रांची 4 अक्टूबर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और् अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन पर अपना शोक सवेदना प्रकट करते हुए कहा की झारखण्ड के लिये बहुत बड़ी क्षति है।उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत योगदान दिया.वो हर धर्म और सम्प्र् दाय मे लोकप्रिय थे। प्रेम और शांति के इस विभूति को झारखंड की जनता कभी नहीं भुला पायेगी।