रांची: : सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति न्यू ST धुवा का आज दिनांक 8 अक्टूबर दिन रविवार को भूमि पूजन संपन्न हुआ। शारदीय नवरात्रि इस वर्ष 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है ।
इसी दिन कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा का आगाज हो जाएगा। पूजा समिति के सदस्य पूजा की तैयारी में जुट गए हैं। मूर्ति व पंडाल का काम शुरू हो गया ।
आज के भूमि पूजन में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शिवलाल सिंह, जनरनाथ नगरीय दुर्गा पूजा समिति के संयोजक कृष्णा मोहन सिंह, अध्यक्ष इंदरजीत सिंह,रंजन यादव ,बिजय बहादुर सिंह ,धुनमुन सिंह टुनमुन सिंह,जवाहर प्रसाद, अवधेश तिवारी,आनंद भूषण सिंह,सुशील वाजपेई,दीपक सिंह,अन्नू सिंह ,प्रकाश कुमा,बिनय सिंह,पनीर बाबा,T N सिंह,गुंजून सिंह, दीपक देव, अविनाश, आशीष, राजन, अंकित, राजा, अमित, रंजीत, गोलू, बंकू, अंशु, सोनू,चन्दन, टुनटुन, आकाश, मनोज, संतोष, विकास, पंकज, मंतोष, सतेंद्र, अनिल, राजू, रंजन, रिंशु मौजूद थे