रांची: तरुण कपूर, प्रधानमंत्री के सलाहकार, स्वय सहायता समूह एवम पीएम स्वनिधि लाभुको से संवाद कार्यक्रम में लाभुको से मिले उनसे बातचीत की उनकी परेशानियों उनके काम के बारे में समझा। इस मौके पर लाभुको ने अपनी परेशानी ,किस तरह से इस योजना से जुड़े और क्या-क्या फायदा हुआ यह विस्तार से बताया। इसके अलावा छोटी सी पूंजी ले कर अपने बिजनेस को किस तरह बढ़ाया ये बाते लोगो ने बताई पहले की तुलना में कितना फायदा मिल रहा लोगो ने बताया महिलाओं ने गेंदा फूल की खेती किस तरह कर रही बताई इस मौके पर आदित्य कुमार आनंद निदेशक नगरीय प्रशासन, झारखंड सरकार, दिनेश कुमार यादव उप विकास आयुक्त रांची, सीसीएल के सीएमडी वी वीरा रेड्डी ,अरिहंत कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।